क्या आपके फोन की बैटरी भी जल्द कम हो जाती है ?
कैसे पता करे आप के फोन की बैटरी किस वजह से कम हो रही है?
इन ५ बातों का ध्यान रखे और फोन की बैटरी प्रॉब्लेम
से बचे |
कैसे पता करे आप के फोन की बैटरी किस वजह से
कम हो रही है?
आपका फोन नया होने के बाद भी आपके फोन की
बैटरी जल्द ही कम हो रही है या बैटरी नई होने के बाद भी बैटरी जल्द ही कम हो रही है
तो पहले ये जान ले की बैटरी किस काम मे ज्यादा इस्तेमाल की जा रही है| इसके लिए फोन
के कुछ सेटिंग्स को करे –
✔️ फोन सेटिंग मे जाए |
✔️ यहा बैटरी ऑप्शन को सिलेक्ट करे |
✔️
यहा इस Power Usage ऑप्शन को सिलेक्ट करे |इससे आप यह तय कर सकते है की वह ऐप फोन मे
रखना है या नहीं जो ज्यादा पावर खर्च करता है |
यहा आप जो ऐप ज्यादा पावर इस्तेमाल करता है
उसे बंद कर सकते है, और जो ऐप आप अभी इस्तेमाल नहीं कर रहे लेकिन वह फिर भी पावर इस्तेमाल
कर रहा है उसे बंद कर कसते है| इससे आपके फोन की पावर जादा समय तक रहती है और फोन गरम
भी नहीं होता है |
इन ५ बातों का ध्यान रखे और फोन की बैटरी प्रॉब्लेम से बचे |
✔️१ कभी भी फोन को पूरा डिस्चार्ज होने के बाद
ही चार्ज करे |
✔️२ फोन को १००% चार्ज होने के बाद जादा समय
तक चार्जिंग पर ना लगाए |
✔️३ फोन पर बात करते हुए फोन को को चार्ज ना
करे|
✔️४ अगर आप जल्दी फोन चार्ज करना चाहते है तो
फोन को ऐरोप्लेन मोड पर रखे |
✔️५ फोन मे पावर सेवर मोड का इस्तेमाल करते रहने
से फोन की बैटरी जादा समयतक चलती है |
अगर आप इन बातों को ध्यान मे रखे तो आप अपने
फोन की बैटरी को जादा समय तक इस्तेमाल कर सकते है साथ ही बैटरी की लाइफ भी बढ़ जाती
है |
फोन, कंप्युटर, लैपटॉप और ऐसे ही अनेक उपकरनोसे
जुड़ी जानकारी, तथा खेती किसानी, दुनीयदारी की कहानी, कॉमड़े और जोक्स, मोटिवेशन का डोज इन सब के लिए टाईमपास टाईम विथ रवी से जुड़े..
लिंक्स ...
Facebook page: टाईमपास टाईम विथ रवी फ़ेसबुक पेज
Youtube Channel : टाईमपास टाईम विथ रवी यूट्यूब चनेल (Ravindra Khillare )
Blog :टाईमपास टाईम विथ रवी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें